कोरोना की कहानी
ये है कहानी कोरोना की
सिर पर इनके मुकुट साजेइसलिए कोरोना नाम बाजेमानवों में ये रोग फैलावेंखांसने-छींकने से फैल जावैंजिसके शरीर में घुस जावैंअस्पताल उसको पहुचावैंजिस-जिस देश में जावैंखूब तबाही ये मचावैंबूढ़े-बच्चे सब को सतावैंदिन दूनी और रात चौगनीमरीजों की संख्या बढ़ावैसाबुन-सैनिटाइजर के निकट ना आवैंआपसी दूरी इन से बचावैंभीड़-भाड़ में तुरन्त फैल जावैंशहर के शहर ये बन्द करावैं |
Comments
Post a Comment