मोबाइल का आविष्कार किसने किया

मोबाइल का आविष्कार किसने किया आज हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन , मोबाइल फ़ोन आज की जरूरत बन गया हम मोबाइल के बिना घर से निकलने की भी नहीं सोचते ,तो आज जानिए की मोबाइल phone किसी ने और कब बनाया था.आज हम आपको बतायेगे फ़ोन की पूरी कहानी और इसके कुछ रोचक तथ्य जो सायद आप नहीं जानते . पहला मोबाइल फ़ोन Motorola का 1973 में John F. Mitchell और Martin Cooper ने दिखाया था जिसका वजन 2 किलो था . Motorola का DynaTAC 8000x Model व्यावसायिक रूप से 1983 में उपयोग किया गया था 1979 में पहला Automated Cellular Network जापान में शुरू किया था ये first-generation (1G) System था जिसकी मदद से एक बार में कई लोगो आपस में कॉल कर सकते थे पहला सिम कार्ड 1991 में Munich smart card maker Giesecke & Devrient ने Finnish wireless network operator के लिए बनाया था 1991 में 2G टेक्नोलॉजी Finland में Radiolinja ने शुरू की और उसके पूरे 10 साल बाद 2001 में आया 3G जो जापान की कंपनी NTT DoCoMo ने...