कंप्यूटर या फ़ोन में वेबसाइट ब्लाक कैसे करे
कंप्यूटर या फ़ोन में वेबसाइट ब्लाक कैसे करे
ऐसे वेबसाइट अपने डिवाइस ब्लाक करना बहुत जरूरी है क्योंकि आपके मोबाइल या आपके कंप्यूटर में ना सिर्फ आपकी बल्कि आपके फैमिली की भी इंफॉर्मेशन हो सकती है। आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिससे आप किसी भी डिवाइस पर कोई भी वेबसाइट ब्लॉक कर सकते हैं।
कंप्यूटर में साइट ब्लॉक कैसे करें
कंप्यूटर पर वेब साइट ब्लॉक करना बहुत ही आसान है और इसके बहुत से तरीके हैं। जिससे कि आप किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं या किसी विशेष वेबसाइट को अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने ब्राउज़र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने सिस्टम या फिर अपने नेटवर्क से भी किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं। कंप्यूटर पर वेब साइट को ब्लॉक करने के लिए अब नीचे बताए गए तरीके का अनुसरण कीजिए।- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से Window+R प्रेस कीजिए।
- Key प्रेस करते ही एक बॉक्स ओपन हो जाएगा। इसमें आप c:\WINDOWS\system32\drivers\etc\hosts लिखे और OK पर क्लिक कर दे।
- अगर आप RUN command से नहीं खोलना चाहते हैं।
- तो आप My Computer पर क्लिक कीजिए
- उसके बाद आप C disk पर क्लिक करके Window के फोल्डर में चले जाइए।
- वहां पर आपको System32 के नाम से एक फोल्डर दिखेगा।
- उस को ओपन करने के बाद आपको एक Drivers नाम से फोल्डर दिखेगा।
- उसको ओपन कीजिए उसको ओपन करने के बाद आपको Etc नाम से एक और फ़ोल्डर मिलेगा। उसको ओपन कीजिए।
- उसके बाद वहां पर आप को Host नाम से एक फाइल मिलेगी उसको आप ओपन कर लीजिए।
- यह दोनों एक जैसे तरीके है Host की फाइल को ओपन करने के लिए।
- अब Host फाइल पर डबल क्लिक कीजिए और उसके बाद उसको आप इसको नोटपैड में ओपन कर लीजिए।
- फाइल ओपन होने के बाद आपको कुछ “# 127.0.0.1 localhost” और “# ::1 localhost” इस तरह की लाइन दिखेगी।
- अब जो वेबसाइट आपको ब्लॉक करनी है उसका लिंक आपको इस फाइल के अंत में डालना है।
- इसके लिए आपको साइट का URL से पहले टाइप करना है उदाहरण के तौर पर जैसे आपको youtube.com ब्लॉक करना है तो आप कुछ इस तरह से “127.0.0.1 youtube.com “ फाइल में टाइप करेंगे।
- इतना करने के बाद आप इसको सेव कर लीजिये।
अपने एंड्रॉयड मोबाइल में किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करें
Android मोबाइल में आपको किसी भी फाइल को एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन इसके लिए आपको ES Explorer डाउनलोड करना होगा। इसको डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें टेक्स्ट एडिट करके आप किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं।- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल में ES File Explorer एप्लीकेशन डाउनलोड करे। और इंस्टॉल कर लीजिए।
- अब इस एप्लीकेशन के टॉप बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आप systep >> etc ऑप्शन पर जाएं।
- यहां पर आपको एक Host फाइल दिखाई देगी आपको इसी को एडिट करना है।
- Host फाइल पर क्लिक करके ओपन कर ले।
- ओपन करने के बाद वहां पर आपको POP UP मेनू दिखाई देगा। इसमें आपको टेक्स्ट पर क्लिक करना है। अभी यह फाइल आपके ES Note Editor में ओपन हो जाएगी।
- अब ऊपर दिखाया 3 Dot पर क्लिक करके आप एडिट पर क्लिक करें।
- अब जैसा टेक्स्ट पीसी के लिए डाले थे वैसे ही हम यहाँ पर भी एडिट करके लिखेंगे। जैसे उदाहरण के तौर पर “127.0.0.1 youtube.com “ फाइल में टाइप करेंगे।
iPhone में वेबसाइट कैसे ब्लॉक करें
अगर आप Apple का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस फोन में भी साइट ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके का अनुसरण कीजिए।- सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग ओपन कर लीजिये।
- सेटिंग ओपन करने के बाद आप General सेटिंग में चले जाइए।
- वहां पर Restrictions पर जाइए।
- अब Restrictions को enable कर दीजिए।
- Enable करने के बाद वहां पर एक पासवर्ड सेट कीजिए। अगर आपको साइट ब्लॉक करनी है तो इसके लिए आप Strong पासवर्ड दीजिए।
- पासवर्ड सेट करने के बाद आप Scroll Down करके वेबसाइट पर चेक कीजिए। यहां पर आप Adult Content, और अपने मर्जी की Sites को ब्लॉक कर सकते हैं।
Mac OS X में वेबसाइट कैसे ब्लॉक करें
Mac OS X पर किसी भी साइट को ब्लॉक करना बहुत ही आसान है। और इसको आप को वही एडिटिंग करनी होगी जो आपने विंडो में की थी। यह आपको कैसे करना है इसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके का अनुसरण कीजिए।- सबसे पहले तो आप यह कंफर्म कर लीजिए कि आपका PC एडमिनिस्ट्रेटर Access लोगिन है।
- इसके बाद आप Application पर चले जाइए वहां पर आपको Utilities के नाम से एक फोल्डर मिलेगा उससे ओके कीजिए।
- उसे ओके करने के बाद आपको Terminal पर जाना है वहां पर आपको nano/etc/host टाइप करना है।
- उसके बाद आपकी Host फाइल एडिटर में ओपन हो जाएगी।
- अब जैसा टेक्स्ट पीसी के लिए डाले थे वैसे ही हम यहाँ पर भी एडिट करके लिखेंगे। जैसे उदाहरण के तौर पर “127.0.0.1 youtube.com “ फाइल में टाइप करेंगे।
- अब इसको आप सेव कर लीजिये और अपना कम्प्युटर रिस्टार्ट कर लीजिये।
Windows Phone में वेबसाइट कैसे ब्लॉक करें
विंडो मोबाइल में आप Android फोन की तरह वेबसाइट को परमानेंट ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको AVG Family Safety Browser का इस्तेमाल करना होगा। जिससे आप कई तरह की वैबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं। लेकिन इसका आपको ट्रायल वर्जन ही मिलेगा। इसके अलावा आप अगर वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो वाईफाई राउटर सेटिंग को बदल कर भी वैबसाइट ब्लॉक कर सकते है। ऐसा करने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके का अनुसरण कर सकते हैं।- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र ओपन कर लीजिए।
- Browser को ओपन करने के बाद आप अपने Router के IP को एड्रेस बार में टाइप कीजिये। लगभग राउटर का IP एड्रेस 192.168.1.1 रहता है। कई राउटर का IP एड्रैस अलग होता है इसके लिए आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से बात कर सकते हैं या फिर आप Router के नीचे लगाए गए स्टिकर पर भी देख सकते है।
- इसके बाद आप वहाँ पर बताए गए Login डीटेल को डाले और login कर लीजिये। Default username:- admin और password:- password होते है।
- अब URL फ़िल्टर पर चले जाइए।
- वहां पर जो भी आपको website ब्लॉक करनी है। उसका एड्रेस वहाँ डाल दीजिए और सेव कर दीजिए। वहां पर आप 200 से ज्यादा वेबसाइट ब्लॉक कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment