Important Computer Terminology in Hindi


कंप्यूटर से सम्बंधित शब्दावली 
Data : निर्देश तथा सूचनाये जिन्हे कंप्यूटर में स्टोर करने या अन्य कार्यो को करने के लिए प्रयुकत किया जाता है।
Database : बहुत सी सूचनाओ का समूह
Desktop (डेस्कटॉप): बूट होने के बाद जब हमारा कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्थान को हम देख पाते है वह डेस्कटॉप कहलाता है।
Data  Mining (डाटा खनन): खुदरा विक्रेताओ द्वारा खरीददारों के रुझानों का पता लगाने हेतु किया जाता है
Data Base management system (DBMS): ये बहुत से प्रोग्रामो का समूह होता है  जिसके द्वारा डाटा को व्यवस्थित करने, सुचना देने अथवा उसमे परिवर्तित करना।
Cursor: टेक्स्ट लिखते समय कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाली कड़ी रेखा को cursor कहते है।
Computer forensic : एक अपराधी के कंप्यूटर से हटा दिया या क्षतिग्रस्त फाइलों लो ठीक करने और  क्षमता
Nanoscience : १ से १०० नैनोमीटर तक के आकर के अणुओ का अध्यन किया जाता है।
Version : यदि हम किसी सॉफ्टवेयर या फाइल के संस्करणों का पता लगाना चाहते है तो हम version फीचर का प्रयोग करेंगे।  
Compiler : उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने हेतु प्रयुक्त मशीन
Assembler : ऐसी मशीन जो असेंबली भाषा को मशीन लैंग्वेज में परिवर्तित हो जाता है।
Chat : इंटरनेट के द्वारा दूर स्थित अपने मित्र या सग्गे सम्भंधियो से इंटरनेट के माध्यम से वार्ता करना 
इंटरनेट (Internet )

  •              विश्व की सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर नेटवर्क सेवा, इंटरनेट को सुचना राजपथ भी कहते है।   
  •              पुरे विश्व के कम्प्यूटर्स को आपस में जोड़ने वाला नेटवर्क ही इंटरनेट कहलाता है।
  •              इंटरनेट का जनक : विन्ट सर्फ 
  •              इंटरनेट की स्पीड को MBPS  या KBPS में मापा जाता है।
  •              इंटरनेट की सबसे महत्वपूर्ण property होती है - दुसरो के साथ connect करना 

Intranet : किसी कंपनी या संस्थान के स्वय के नेटवर्क को intranet कहते है।  
Register: computers में रजिस्टर मेमोरी को अक्सर प्रयोग की जाने वाली सुचना का संग्रह करने में प्रयुक्त किया जाता है।  
Protocol 

  • यह एक ऐसी मानक औपचारिक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क में अंकीय संचार किया जाता है। 
  • नियमो और मानको के आधार पर इंटरनेट पर सुचना और संदेशो को भेजा जाता है, प्रोटोकॉल कहलाता है।    उदहारण: TCP/IP .  TCP/IP एक स्टैण्डर्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल है। 

Browser (ब्राउज़र )

  • यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा यूजर सूचनाओ को प्राप्त करने के लिए इंटरनेट में प्रवेश करता है।
  • उदहारण: नेटस्केप नेविगेटर, google chrome, internet explorer , apple safari, mozilla firefox , Opera आदि। 


Web Server (वेब सर्वर): यह प्रोग्राम वेब ब्राउज़र के द्वारा संसाधनो को प्राप्त करने के लिए यूजर द्रव किये गए अनुरोध को पूरा करता है 
Network (नेटवर्क): कई सिस्टमों को एक साथ जोड़कर बनाये गए संजाल को नेटवर्क कहते है इसके द्वारा कई जगह एक साथ सूचनाओ का आदान प्रदान संभव है.)  ,
Homepage (होमपेज): यह किसी भी वेबसाइट का शुरुआती प्रदर्शित पेज है जिसमे सूचनाए हाइपरलिंक द्वारा जोड़ी जाती है
Webpage (वेबपेज): होमपेज पर बने हाइपरलिंक पर क्लिक करने पर जो पेज हमारे सामने खुलता है उसको वेबपेज कहते है 
Website (वेबसाइट): 

  • वेबपेजों के समूह को वेबसाइट कहते है जिसे फोटो, ऑडियो, वीडियो आदि का समावेश होता है। 
  • प्रथम वेबसाइट का निर्माण टिम बेर्नेर्स ली ने किया था , इन्हे World Wide Web (WWW) का संस्थापक कहा जाता है।

Hyperlink (हाइपर लिंक)
  • वेबपेज पर मौजूद वे शब्द या चित्र जिस पर क्लिक करने पर उस शब्द या चित्र से सम्बंधित सुचना एक अलग वेबपेज पर आ जाती है हाइपर लिंक कहलाता है
  • जब किसी वेबसाइट को विकसित किया जाता है तो hyperlink के माध्यम से विभिन interlinked files को एक साथ रखा जाता है।  
  • वर्तमान document की किसी location को किसी दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ना ही हाइपर लिंक कहलाता है।  
Online (ऑनलाइन): जब यूजर इंटरनेट पर जानकारियो व सेवाओ का अध्ययन करता है तब कहा जाता है की यूजर ऑनलाइन है
Offline (ऑफलाइन): इसमें यूजर इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओ को अपने कम्यूटर या मोबाइल पर स्टोर करके इंटरनेट संपर्क काट देता है
Server (सर्वर): वह कंप्यूटर जो इंटरनेट प्रयोग करने वाले सिस्टम को सूचनाये प्रदान करने की क्षमता रखता हो, किसी भी नेटवर्क में यह सबसे महत्वपूर्ण कंप्यूटर होता है
Surfing (सर्फिंग): इंटरनेट के नेटवर्क में सूचनाओ को खोजना ही सर्फिंग कहलाता है
Packets (पैकेट्स): इंटरनेट पर भेजी गई सुचना छोटे छूटे टुकड़ो में विभाजित होती है जिसे पैकेट्स कहते है
Dragging (ड्रैगिंग) : किसी आइकॉन को डेस्कटॉप पर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना
Newsgroup (न्यूज़ ग्रुप) : इंटरनेट पर किसी विशेष विषय पर चर्चा करना / कराना
Navigating (नवीगेटिंग) : वेब की दुनिया में एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना
Installation (इंस्टालेशन): कंप्यूटर कोई भी एप्लीकेशन स्थापित करने को इंस्टालेशन कहते है।
Modem (मॉडम )

  • Modem शब्द Modulator-Demodulator से बना है।   
  • Modem एक डिवाइस, इसको फ़ोनलाइन   से जोड़ा जाता है।  या modem एक यंत्र जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन लाइन के माध्यम से बाइनरी संकेतो के द्वारा भेजा जाता है , 
  • Modem डाटा को डिजिटल से एनालॉग व  एनालॉग से डिजिटल signal में convert करता है।  
  • Modem की data transfer rate को bits per second में नापते है।  

Program : निर्देशो का ऐसा समूह जो कंप्यूटर को यह बताता है की क्या करना है।
USB : का मतलब Universal Serial Bus है। 
File system: file system के उदहारण FAT, FAT-32, NTFS 
GUI : का मतलब Graphic User Interface है।  
Computer Operator (कंप्यूटर ऑपरेटर) : वह व्यक्ति जो कंप्यूटर पर काम करता है।  
Humanware  वह व्यक्ति जो कंप्यूटर पर काम करने के साथ साथ उसका management भी करता है।  
Compress File : winzip , winrar, pkzip आदि फाइल को compress करने के सॉफ्टवेयर है। 
Multitasking : एक ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही समय में एक से अधिक एप्लीकेशन के चलाने को multitasking कहते है।  
Backup : इसमें प्रोग्राम फाइलों की प्रतिया बनाई जाती है जिनको मूल फाइल खो जाने की स्थिति में काम में लिया जाता  है। 
Task Manager : प्रोसेसर को व्यस्त करने वाले प्रोग्राम को पहचानने वाली utility को task manager कहा जाता है।  
Desktop : बूट (कंप्यूटर का पावर ओन करने के बाद स्टार्ट होना  ) होने के बाद जब हमारा कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, जिस भाग को हम देख पाते है उसे डेस्कटॉप कहते है।  
Control Panel : विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को manage करने हेतु Control Panel टूल का प्रयोग किया जाता है।  
Booting : ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर की मेमोरी में लोड करने के प्रोसेस को booting कहा जाता है।   
Cookies: यूजर के बारे में सुचना संगृहीत करने वाली files cookies कहलाती है।
Firewall: यह एक सुरक्षा प्रणाली है जो किसी भी नेटवर्क को बाहरी खतरों से सुरक्षित रखता है।  यह authenticity चेक करता है। 

Comments

Popular posts from this blog

Whatsapp का अविष्कार किसने किया

Resume और CV में क्या फर्क होता है

तो इसलिए 14 सितंबर को मनाया जाता है 'हिंदी दिवस'...