Whatsapp का अविष्कार किसने किया
Whatsapp का अविष्कार किसने किया Whatsapp एक फ्री Messaging अप्प है जिसकी मदद से आप whatsapp यूजर के पास मेसेज भेज सकते है और कॉल कर सकते है . और दुनिया भर में इसके यूजर है लेकिन भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर है . अकेला भारत में इसके 70 मिलियन यूजर है (2015 ) whtasapp को बनाने के पूछे काफी रोचक जानकारी है . जो शायद आपको नहीं पता होगी और आज हम आपको इसके अविष्कार के बारे में बतायेगे whatsapp किसने और कब और कैसे बनाया . Whatsapp को 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने मिल कर बनया था . वो दोनों पहले Yahoo कंपनी में काम करते थे . लेकिन सितम्बर 2007 में वो दोनों Yahoo से नोकरी छोड़ कर दक्षिणी अमेरिका चले गए . और उसी समय वे Facebook में नोकरी पाने के लिए गए लेकिन उन्हें वंहा नोकरी नहीं मिली .उसके बाद में उन्हें Yahoo से उसकी सेविंग के $400,000 डॉलर मिले. Koum ने एक iphone के लिए एक अप्प बनाने की सोची और इसका नाम whatsapp रखा क्यूंकि ये सुन ने में “what’s up” के जैसा है और February 24, 2009 में उन्होंने कैलिफोर्निया में whatsapp .INC नाम स...
Comments
Post a Comment